द केरल स्टोरी की कमाई 100 करोड़ क्लब की ओर

12.05.2023 (एजेंसी)  हाल में रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी काफी चर्चा में है. फिल्म को लेकर पूरे देश में विवाद भी बना हुआ है. ये फिल्म धार्मिक और राजनीतिक मुद्दे उठाती है. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है. शालिनी उन्नीकृष्णन के किरदार में अदा छा गई हैं. इसके अलावा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं.

ऐसे में अब लोग द केरला स्टोरी का बजट जानने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.सुदिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी द केरला स्टोरी एक कम बजट की फिल्म है. रिपोर्ट के मुताबिक, द केरला स्टोरी मात्र 40 करोड़ में बनी है. फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते से भी कम समय में अपने बजट से भी ज्यादा कमाई कर ली है. रिलीज के पांचवे दिन पहले सोमवार को केरला स्टोरी ने 50 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली थी.

बजट का औसत निकालने के बाद ये फिल्म अब धीरे-धीरे 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने 30 लाख रुपये फीस चार्ज की है. द केरला स्टोरी में कोई बड़ा सुपरस्टार भी नहीं है. हालांकि, अपने विवादित कॉन्सेप्ट के चलते इसे काफी चर्चा मिल रही है.

फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडानी अहम रोल में हैं. फिल्म को विपुल अमृतलाल ने प्रोड्यूस किया है. बता दें कि द केरला स्टोरी केरल राज्य में हुए धर्मांतरण पर आधारित है. फिल्म में दावा किया गया है कि केरल में करीब 32, हजार महिलाओं का धर्म परिवर्तन करवाया गया था. इसके बाद उन महिलाओं को सीरिया के इस्लामिक आतंकी संगठन आईएसआईएस भेज दिया गया. ऐसे में फिल्म के कॉन्सेप्ट पर कई राजनीतिक पार्टियों ने बवाल मचा दिया है.

********************

 

Leave a Reply

Exit mobile version