प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आई रामलला की पहली झलक, आप भी करें भगवान श्री राम के दिव्य दर्शन

नई दिल्ली 19 Jan, (एजेंसी): अयोध्या में राम मंदिर लगभग बनकर तैयार है। बरसों इंतजार के बाद श्रीरामलला राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। इस बीच रामलला की पहली झलक देखने को मिल गई है। गर्भगृह में भगवान राम को विराजमान कर दिया गया है। उस अद्भुत तस्वीर को देख सभी भक्त अभूतपूर्व है और 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दे कि रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया है। कारीगरों की करीब चार घंटे की मेहनत के बाद इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

बताया जा रहा है कि सबसे पहले रामलला की मूर्ति को अनाज, फल और सुगंधित जल में काफी देर के लिए रखा गया। उसके बाद रीति रिवाज के हिसाब से बाकी प्रक्रिया को पूरा किया गया। अब जब गर्भगृह में रामलाल की मूर्ति विराजमान कर दी गई है, उसकी पहली झलक भी सामने आ गई है।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version