राममंदिर के गर्भगृह में रखी गयी पहली चौखट

*वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ हुआ पूजन*

अयोध्या 05 फरवरी, (एजेंसी)। श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे रामलला के भव्य मंदिर के गर्भगृह के चौखट का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया। श्वेत संगमरमर से बने बने इस चौखट में खास प्रकार की डियाजन बनी हुई है। इससे पहले श्वेत संगमरमर के खंभे गर्भगृह में लगाए जाने का काम चल रहा है।

20 फिट की ऊंचाई वाले गर्भगृह के पिलर्स 15 फिट से ऊपर पहुंच चुके हैंसगर्भगृह के निर्माण सहित मंदिर के प्रथम तल का काम इस माह अगस्त तक पूरा होगा। अनुष्ठान एक जनवरी 24 से काशी सहित देश के विद्वान आचार्यों की टीम करेगी।

हालांकि निर्माण के बाद राम मंदिर के पहले तल सहित उसकी फिनशिंग में दिसंबर तक का समय लगेगासभव्य मंदिर के गर्भगृह में रामलला साल 2024 की मकर संक्रांति में विराजमान होंगे। इसका अनुष्ठान एक जनवरी 24 से काशी सहित देश के विद्वान आचार्यों की टीम करेगी।

इस पूरे कार्य की सफलता के लिए इसी माह अनवरत अनुष्ठान रामजन्मभूमि परिसर में चल रहा है। रविवार को चौखट पूजन में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय,जिलाधिकारी नितीश कुमार, लार्सन एंड टूब्रो कम्पनी के विनोद मेहता , टाटा से विनोद शुक्ला ट्रस्टी अनिल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version