देश का मशहूर कोचिंग सेंटर हुआ बंद, छात्रों की करोड़ों की फीस डूबी

नई दिल्ली ,25 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। शिक्षा जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 5 राज्यों में कोचिंग इंस्टीट्यूट फिटजी  ने अपने एग्जाम सेंटर अचानक बंद कर दिए हैं। इस कारण कोचिंग सेंटर में पढऩे वाले सैकड़ों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

मेरठ, नोएडा, भोपाल, पटना और पुणे जैसे शहरों में फिटजी के सेंटर बंद हो गए हैं। इन सेंटरों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स ने एडवांस फीस के तौर पर लाखों रुपए जमा किए थे, लेकिन अब बिना किसी पूर्व सूचना के संस्थान ने ताला लगाकर भागने का कदम उठाया है।

मेरठ के मंगलपाण्डेय नगर में फिटजी सेंटर में लगभग 750 स्टूडेंट पंजीकृत थे, जिनमें से दो सौ से ढाई सौ बच्चों की फीस 2025-2026 तक के लिए एडवांस में ही जमा हैं। अभिभवाकों के अनुसार मेरठ में छात्रों से करीब 10 करोड़ रुपये फीस जमा कराई गई है, लेकिन बीच में सेंटर पर ताला लग गया है।

अब पैसा भी गया और बच्चे की पढ़ाई भी बर्बाद हो गई। दिल्ली में सेंटर बंद करने के मामले में  मालिक समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से छात्रों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है और वे अपनी फीस वापसी की मांग कर रहे हैं।

**********************

Read this also :-

आदि की हॉरर थ्रिलर सबधाम की रिलीज डेट तय

साक्षी सागर मडोलकर ने मोगली 2025 को बताया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट!

Exit mobile version