केंद्र सरकार दस वर्षों के अपनी नाकामी को छिपाने के लिए धर्म का सहारा ले रही है –  डॉक्टर भालचंद्र कांगो

 

रांची, 11.01.202(FJ)  –  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद की एक दिवसीय बैठक 10 जनवरी को राज्य कार्यालय में पशुपति कोल की अध्यक्षता में हुई । जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर भालचंद्र कांगो, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य महेंद्र पाठक उपस्थित थे । सर्वप्रथम कानन राजेंद्रन, महावीर मांझी ,जगलाल सिंह वासुदेव आचार्य, के निधन पर 2 मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

बैठक के बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर भालचंद्र कागो , ने कहा कि देश में बेकारी, भुखमरी, लाचारी, बेरोजगारी ,महंगाई, चरम पर है । केंद्र सरकार दस 10 वर्षों के मोदी सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए धर्म के सहारा ले रही है । जबकि देश में 80% लोग 5 किलो पर जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। देश में आम लोगों की क्रय क्षमता समाप्त हो चुकी है । देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है ।

लेकिन मंदिर मस्जिद के नाम पर भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है। उनकी असली चाल को देश की जनता समझ चुकी है और आने वाले दिन में इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए देश की जनता तैयार है‌ । भाजपा को लोकसभा के चुनाव में जनता सता से बेदखल करेगी । राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए कई सीटों पर तैयारी की जा रही है । इंडिया गठबंधन के घटक होने के नाते इंडिया गठबंधन के तहत पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है। अबिलंव गठबंधन की बैठक कर सीट शेयरिंग पर विचार करना चाहिए ।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया पार्टी की सदस्यों की संख्या बढ़ाने, पार्टी संगठन को मजबूत बनाने , जन संगठनों को मजबूत करने और चरणबद्ध तरीके से जनता की जन समस्याओं को लेकर जन आंदोलन विकसित करने का निर्णय लिया गया। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाएगा।

बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर भालचंद्र कांगो पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता राज्य सचिव महेंद्र पाठक जिला सचिव अजय कुमार सिंह विष्णु कुमार कन्हाई मल पहाड़िया पशुपति कॉल अंबुज ठाकुर महादेव राम प्रकाश रजक राजेंद्र प्रसाद यादव गणेश महतो स्वयंवर पासवान बनवारी साहू इंद्रमणि देवी प्रिया प्रवीण शंभू महाली दीप नारायण यादव लखन लाल महतो एटक के अशोक यादव शामिल थे

उक्त जानकारी सीपीआई के  अजय सिंह ने दी है.

*********************

 

Leave a Reply

Exit mobile version