200 जनसभाएं करने के उपलक्ष्य में तेजस्वी,सहनी ने काटा केक

पटना 23 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रचार गुरुवार शाम थम जाएगा। इस बीच, राजद के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने 200 जनसभाएं पूरी कर लेने के उपलक्ष्य में केक काटा।

इसका एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है जिसमें दोनों नेता 200 रैलियां करने के मौके पर केक काटते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में वीआईपी के नेता मुकेश सहनी राजद के नेता तेजस्वी यादव को सरप्राइज देने की बात करते नजर आ रहे हैं। हेलीकॉप्टर में केक काटने का यह वीडियो गुरुवार को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है।

वीडियो में तेजस्वी कहते हैं, “मैंने ध्यान नहीं दिया था कि हम लोग 200 सभा कर चुके हैं। मेरे दिमाग में था कि 190 के आसपास हुआ है। विधानसभा में तो इससे भी ज्यादा लगभग 250 के आसपास हमने सभाएं की हैं।”

इस पर सहनी ने कहा कि सातवां फेज बाकी है तो ऐसा लगता है कि हम लोग 250 रैलियों के पार जाएंगे।

सहनी ने कहा कि कई लोगों को हमारी दोस्ती देख मिर्ची भी लग रही है। दोनों नेताओं ने समर्थकों को धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी और मुकेश सहनी इस चुनाव की घोषणा के बाद से करीब प्रतिदिन रैलियां कर रहे हैं।

****************************

Read this also :-

पुष्पा 2 के दूसरे गाने का टीजर पोस्टर जारी

विक्रांत मैसी और मौनी रॉय स्टारर ब्लैकआउट का पोस्टर हुआ रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version