‘ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत’ का  टीज़र जारी

22.12.2022 – अदाकारा अलाया एफ और नवोदित अभिनेता करण मेहता अभिनीत ‘ऑलमोस्ट लव विद डीजे मोहब्बत’ का टीज़र ज़ी स्टूडियोज ने जारी कर दिया है। जहाँ एक ओर ‘ज़ी स्टूडियो’ को वेव चेंजिंग और रेवोल्यूशनरी कंटेंट बनाये जाने के लिए जाना जाता है और वहीं दूसरी ओर अनुराग कश्यप  कल्ट सिनेमा बनाने के लिए जाने जाते हैं।

गुड बैड फिल्म्स के सहयोग से निर्मित यह फिल्म अनुराग कश्यप की रोमांटिक म्यूजिकल जॉनर  में वापसी का भी प्रतीक है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह

फिल्म छोटे और बड़े शहरों में जेन जेड लव इरा को दर्शाती है जो दो समानांतर ब्रह्मांडों में प्यार और लालसा के सार तत्व को परिभाषित करती है। बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार अमित त्रिवेदी के संगीत से सजी यह फिल्म 3 फरवरी 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version