कर्नाटक के सीएम पर सस्पेंस, सिद्धारमैया मार सकते हैं बाजी, शिवकुमार नहीं जाएंगे दिल्ली

बेंगलुरू 15 May, (एजेंसी)-कर्नाटक में बहुमत हासिल कर चुकी कांग्रेस अब सीएम के नाम पर गहन मंथन के दाैर से गुजर रही है। इसी दाैर के बीच संभावना व्यक्त की जा रही है कि कल सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। इसी बीच शीर्ष नेतृ्त्व से मुलाकात के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली आना है।

सिद्धारमैया तो दिल्ली पहुंच गए हैं, लेकिन डीके शिवकुमार के दिल्ली आने पर संशय बना हुआ है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कर्नाटक में सरकार बनने का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। कुरुबा कम्युनिटी से आने वाले सिद्धारमैया को CM बनाया जा सकता है। उनके अंडर में तीन डिप्टी CM हो सकते हैं। ये तीनों अलग-अलग कम्युनिटी के होंगे। इनमें वोक्कालिगा कम्युनिटी से आने वाले डीके शिवकुमार, लिंगायत कम्युनिटी से आने वाले एमबी पाटिल और नायक/वाल्मिकी समुदाय के सतीश जारकीहोली शामिल हैं।

शिवकुमार ने बताया, “मुझे दिल्ली बुलाया गया था. कुछ काम थे. जिन्हें पूरा करना है. मैंने अपनी बात रखी है, लेकिन आलाकमान ने मुझे कुछ और जिम्मेदारियां दी हैं। पहले उन्हें पूरा करना है, बाकी सब भगवान देखेंगे.” दिल्ली आना कैंसिल क्यों हुआ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मेरे पेट में कुछ इंफेक्शन है, बर्निंग हो रही है, परिवार को चिंता हो रही थी. ऐसे में क्या करता, इसलिए दौरा कैंसिल कर दिया।” ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि आलाकमान के फैसले से डीके शिवकुमार नाराज हैं, इसलिए उन्होंने अपना दौरा रद्द किया।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version