नहीं रहे सूफियाना ग़ज़ल और भजन गायक रफीक सागर

25.12.2024 – देर से मिली खबर के अनुसार सूफी और भजन गायक रफीक सागर अब हमारे बीच नहीं रहे। 72 वर्ष की उम्र में शनिवार, 21 दिसम्बर को हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।

रफीक सागर ने बॉलीवुड, राजस्थानी और भोजपुरी की कई फिल्मों में संगीत दिया तथा गाने भी गाये थे। लंबे और घुंघराले बालों से वह पहचाने जाते थे। वह एक बेहतरीन किस्म के प्लेबैक सिंगर थे।

फिल्म ‘क्षत्रिय’ में रफीक सागर का गाया और संगीतबद्ध गीत ‘सपने में सखी’ ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। रफीक सागर के पुत्र राजा हसन संगीत की दुनिया का एक चर्चित शख़्सियत हैं।

उनके भतीजे और शागिर्द रफीक राजा भी बॉलीवुड में बतौर गायक और संगीतकार अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं।

संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

Exit mobile version