मुंबई से अमृतसर आ रही गोल्डन टेंपल मेल पर पथराव, ट्रेन की खिड़कियां टूटी; यात्रियों में हड़कंप

अमृतसर 14 May, (एजेंसी): 12 मई को मुंबई से अमृतसर के लिए रवाना हुई गोल्डन टेंपल मेल गाड़ी संख्या 12903 पर पत्थरबाजी की खबर सामने आई है। ये पत्थर बाजी शनिवार रात कुछ अज्ञात युवकों द्वारा की गई। घटना के दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस ने इस घटना की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार, 13 मई की रात 12.45 बजे जब ये ट्रेन ब्यास रेलवे स्टेशन से रवाना हुई तब कुछ मिनटों के बाद ही ट्रेन पर जोर-जोर से पत्थर गिरने की आवाजें आने लगी। स्थिति तब अधिक संवेदनशील हो गई, जब ट्रेन के AC कोच B1 व B2 की कांच की खिड़कियों पर पत्थर गिरे।

ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री प्रवीण जैन ने बताया कि घटना से ट्रेन में AC कोच B1 व B2 की कई खिड़कियां टूट गई। ट्रेन में डबल लेयर कांच होने के कारण पैसेंजर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ। खिड़कियों की बाहरी परत टूटी, लेकिन अंदर के शीशों में सिर्फ क्रैक आए। जिससे पैसेंजर्स को नुकसान होने से बच गया।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version