राजधानी में मिला प्रदेश का पहला एच३एन२ संक्रमित

*स्वास्थ्य विभगा अलर्ट मोड में आया*

भोपाल,१७ मार्च (एजेंसी)। मैं पूरी तरह से ठीक हूं, लेकिन आपका सतर्क रहना जरूरी है। मुझे कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। घर पर दवा ली थी, लेकिन इसका कोई असर मुझ पर नहीं हो रहा था। मैं जांच के लिए एम्स पहुंचा।

जहां मेरे संैपल लिए गए। इसके बाद मेरी रिपेार्ट एच३एन२ पॉजिटिव बताई गई। यह बात बैरागढ़ के २६ वर्षीय युवक ने कही है। उसने बताया कि अभी तक वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है, उसे किसी तरह की परेशानी नहीं।

दरअसल, गत दिवस मध्यप्रदेश के भोपला के बैरागढ़ में युवक की एच३एन२ वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग इस वायरस को लेकर गंभीर दिखने लगा है। यहां स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के प्रत्येक जिलों को अलर्ट में रहने को कहा है, ताकि गंभीर स्थिति होने से पहले ही इस नई आफत से निपटा जा सके। ऐसे रखें खुद का ख्याल – देश में एच३एन२ के मामले तेजी से बढ़ते हुए देख एक्सपर्ट लोगों को न घबराने की सलाह दे रहे हैं।

चिकित्सकों के मुताबिक इंफ्लुएंजा का बढऩा मामूली बात है। यदि आप कहीं बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाना न भूलें। लोगोंसे गले मिलने और हाथ मिलाने के स्थान पर अभिवादन के लिए नमस्कार करें।

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version