‘कंगुवा’ में साउथ स्टार सूर्या के नजर आएंगे तीन अवतार…..!

20.07.2024  –  स्टूडियो ग्रीन के बैनर तले निर्मित और शिवा द्वारा निर्देशित वॉर सीक्वेंस से लबरेज़ एक्शन फिल्म ‘कंगुवा’ में साउथ स्टार सूर्या तीन अवतार में नजर आएंगे। मेकर्स ने पोस्टर्स के जरिए ऑडियंस के सामने सूर्या के रोमांचक बदलावों को दिखा कर उन्हें थ्रिल कर दिया है। इसके अलावा मेकर्स ने एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के गाने फायर की घोषणा की है, जो इस मंगलवार यानी 23 जुलाई को रिलीज होने वाला है।

इस फिल्म को बड़े लेबल पर दुनिया भर में एक साथ रिलीज करने के लिए स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है। ‘कंगुवा’ इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ यह ‘पुष्पा’, ‘सिंघम’ और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है।

फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है। यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है। मेकर्स ने एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version