उज्जैन,11 अप्रैल (एजेंसी)। ज्योर्तिलिंग महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंगलवार से तीन स्थलों पर शीघ्र दर्शन टिकट के काउंटर लगाए जाएंगे।
मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि मंगलवार से गेट नम्बर चार पर दो प्रोटोकाल कार्यालय पर चार तथा मंदिर के एक नम्बर गेट पर एक आनलाइन काउंटर शुरु कर दिया जाएगा।
यहां से दर्शनार्थी ऑनलाइन टिकट प्रापत कर सुविधा से दर्शन कर सकेंगे। अनेक स्थानों पर क्यूआर कोड भी लगाए गए हैं।
*******************************