जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का सॉन्ग रिलीज

हाल ही में देवरा’ के मेकर्स ने ऐसा ऐलान किया था कि 19 मई को इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया जाएगा. अपना वादा निभाते हुए मेकर्स ने इसका फर्स्ट सॉन्ग रिलीज कर दिया है. इस गाने का टाइटल फियर सॉन्ग’ है. वीडियो में जूनियर एनटीआर को मैन ऑफ मासेस’ के तौर पर इंट्रोड्यूस किया गया है. उनका मासी अवतार देखने को मिल रहा है.एनटीआर का अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है. हाथ में हथियार लिए वो मार-धाड़ करते नजर आ रहे हैं.

उनका लुक स्वैगी लग रहा है और वो अकेले ही ढेर सारों लोगों पर भारी पड़ रहे हैं. इस गाने के लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और अनिरुद्ध ने इसे कंपोज किया है और उन्होंने ही इसे अपनी आवाज दी है. साथ ही वो वीडियो में भी दिखे हैं.

इस सॉन्ग वीडियो में वो एनर्जेटिक और स्वैगी दिख रहे हैं.इस वीडियो के सिनेमैटिक एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए मेकर्स ने अच्छा काम किया है. वीडियो में, जो सीन दिख रहे हैं उनका देखने का अनुभव बढिय़ा लग रहा है. ये फिल्म काफी लंबे समय से सुर्खियां का हिस्सा बनी हुई है.

फैन्स इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, ये इंतजार अभी थोड़ा लंबा है. ये पिक्चर इसी साल 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.देवरा’ को कोरतल्ला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं. ये एक पैन इंडिया फिल्म है. साउथ से जहां इसमें एनटीआर को कास्ट किया गया है तो वहीं हिन्दी ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए, साथ ही इस फिल्म को और भी बड़ा बनाने के लिए इसमें सैफ अली खान को भी लिया गया है.

सैफ इस फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं. जान्हवी कपूर देवरा’ की फीमेल लीड हैं. वो एनटीआर के अपोजिट दिखने वाली हैं. ये इस साल रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों से एक है. मेकर्स ने इसपर खूब पैसा खर्च किया है. रिपोर्ट के अनुसार इसका बजट 300 करोड़ रुपये है.

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version