वेब सीरीज द रेलवे मेन का गाना निंदिया जारी, आयुष्मान खुराना ने दी अपनी आवाज

01.12.2023 (एजेंसी)  –  आर माधवन ने अपनी पहली वेब सीरीज द रेलवे मेन को 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स के जरिए दर्शकों के सामने पेश किया था।इसमें केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं और सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से लोग के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है।

अब द रेलवे मेन का पहला गाना निंदिया रिलीज हो चुका है, जिसे आयुष्मान खुराना ने अपनी आवाज दी है।इस गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं।आयुष्मान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर निंदिया गाना साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, नायक हमेशा कहानियों में और गीतों में जीने का रास्ता खोज लेते हैं।

इस गाने के लिए संचित बल्हारा और अंकित बल्हारा ने संगीत तैयार किया है।द रेलवे मेन के जरिए निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं।द रेलवे मेन नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स के बीच साझेदारी की पहली वेब सीरीज है।

****************************

 

 

Leave a Reply

Exit mobile version