मुंबई 25 Oct, (एजेंसी)-मोदी सरकार में मंत्री नारायण राणे के परिवार से बड़ी खबर सामने आई है। खबर उनके बेटे नीलेश राणे को लेकर है। नीलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट डालकर कहा कि उनका सक्रिय राजनीति में मन नहीं लग रहा है, इसलिए अब वो इससे संन्यास ले लेंगे। निलेश राणे ने X पर लिखा कि , नमस्ते, मैं सक्रिय राजनीति से स्थायी रूप से अलग हो रहा हूं, अब बिना किसी अन्य कारण के राजनीति में कोई रुचि नहीं है।
उन्होंने लिखा- मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं जिन्होंने पिछले 19/20 वर्षों में मुझे इतना प्यार दिया, जब कोई कारण नहीं था तब मेरे साथ बने रहे, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे भाजपा में इतना प्यार मिला और मुझे भाजपा जैसे महान संगठन में काम करने का अवसर मिला। बता दें कि नीलेश राणे जब कांग्रेस पार्टी में थे, तब वो साल 2009 में 15वीं लोकसभा चुनाव में रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और जीते।
नीलेश राणे 2014 में भी उसी लोकसभा सीट से चुनाव में खड़े हुए, लेकिन उस समय वो शिवसेना नेता विनायक राउत से हार गए थे। राणे साल 2009 से 2017 तक कांग्रेस पार्टी में थे। इसके बाद साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे।
***********************