नईदिल्ली,05 फरवरी (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के इलाकों में पिछले 5 दिनों से बर्फबारी जारी है। सोमवार सुबह भी इलाकों में हल्की बर्फबारी से सैलानी झूम उठे।
रिपोर्ट के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से यातायात प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश में 5 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 475 सड़कें बंद हैं।खराब मौसम की वजह से श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद्द हो गईं। कई इलाकों में बिजली भी प्रभावित है। गुलमर्ग में पारा शून्य से 7 डिग्री नीचे है।
पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में बारिश से फिर ठंड बढ़ गई। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में शनिवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे तापमान गिरा है।भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और बिहार में 6 फरवरी तक बारिश होगी। यहां तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दिखेगी।आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ 3 फरवरी को उत्तर पश्चिम भारत में आया, जिससे मौसम में तब्दीली दिखी है।
बर्फ से ढके पहाड़ों से भीतरी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने के कारण सोमवार को पूरे कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। सड़कों और गलियों पर फिसलन बरकरार रही।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट और शीत लहर तेज होने का अनुमान लगाया है।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.4, गुलमर्ग में माइनस 10 और पहलगाम में माइनस 11.9 डिग्री सेलिस्यस रहा।
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 18.4 डिग्री सेलिस्यस नीचे दर्ज किया गया।
जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 5.2, कटरा में 4.2, बटोट में माइनस 0.4, भद्रवाह में माइनस 1.8 और बनिहाल में माइनस 3.2 डिग्री सेलिस्यस रहा।
*****************************