चारपहिया वाहनों में तोडफ़ोड़ के छह आरोपी गिरफ्तार

भोपाल, 11 Jan, (एजेंसी) : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद और कमला नगर थाना क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों में तोडफ़ोड़ करने के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दरम्यानी रात्रि जहांगीराबाद और कमल नगर थाना क्षेत्रों में चार वाहनों में तोडफ़ोड़ की शिकायत कल थाने में दर्ज करायी गयी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने अनिकेत, शिवा, बजरंगी, यश जैन, विनय कुशवाहा और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो के खिलाफ चोरी, एनडीपीएस, मारपीट, लूट, अड़ीबाजी और तोडफ़ोड़ के मामले में दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियो ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया था। घटना के पहले आरोपियो ने जहांगीराबाद में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मनायी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version