सहारनपुर पहुंचे सर संघचालक मोहन भागत, श्री कृष्ण मंदिर के शिलान्यास का किया भूमि पूजन

सहारनपुर ,26 अक्टूबर (एजेंसी)। सरसावा के लिए आज का दिन बेहद अहम है। श्री कृष्ण मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में देश भर के साधु-संत जुट रहे हैं, जिसमें सर संघचालक मोहन भागवत बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे हैं। कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना भी किया। भूमि पूजन का कार्यक्रम सुबह सात बजे शुरू हो गया। सरसंघचालक मोहन भागवत कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। करीब दो घंटे रुकने के बाद वह सहारनपुर के पंत विहार स्थित श्री कृष्ण ज्ञान मंदिर के रजत जयंती महोत्सव में भी शिरकत करेंगे।

इस महोत्सव के बाद सरसंघचालक दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर इसमें पांच सीओ, 16 इंस्पेक्टर, 50 कांस्टेबल, 80 होमगार्ड, यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया है।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version