गायिका जसलीन रॉयल के गाने हीरिये ने दुनियाभर में मचाई धूम?

04.08.2023 (एजेंसी)  –  गायिका जसलीन रॉयल ने अपनी खूबसूरत आवाज से लाखों दिलो पर राज किया है। इस बार उन्हें सुर्खियों में लेकर आया है उनका गाना हीरिये, जिसमें उनके साथ दुलकर सलमान नजर आए थे। इस गाने ने सबको पछाड़ लोकप्रिय ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप स्पॉटिफाई पर पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है।यही नहीं यह विश्व स्तर पर 40वां सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना बन गया है।आइए आपको जसलीन के बारे में विस्तार से बताते हैं।जसलीन कौर रॉयल को लोग जसलीन रॉयल नाम से जानते हैं। वह गायिका होने के साथ गीतकार और संगीतकार भी हैं।

जसलीन पंजाबी, हिंदी, बंगाली और गुजराती के साथ-साथ अंग्रेजी में भी गाने गाती हैं।32 साल की जसलीन ने अपनी स्कूली शिक्षा सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, लुधियाना से पूरी की और बाद में आगे की पढ़ाई के लिए वह नई दिल्ली चली गईं। वहां उन्होंने हिंदू कॉलेज से बी.कॉम ऑनर्स की डिग्री ली।इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।जसलीन ने संगीत का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया। वह पहली बार चर्चा में तब आईं, जब 2009 में इंडियाज गॉट टैलेंट के पहले सीजन में वह सेमी-फाइनलिस्ट बनीं। उस समय वह 18 साल की थीं।उनका पहला गाना दिन शगना दा था, जिसे उन्होंने सबसे पहले यूट्यूब पर डाला था। इस गाने को फिर अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी में इस्तेमाल किया गया, लेकिन जब अनुष्का ने अपनी शादी में इस गाने के साथ एंट्री ली तब यह लोकप्रिय हुआ।

जसलीन ने सितंबर, 2014 में सोनम कपूर और फवाद खान अभिनीत फिल्म खूबसूरत में प्रीत नाम के गीत से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसे स्नेहा खानवलकर ने संगीत दिया था और अमिताभ वर्मा ने इस गाने के बोल लिखे थे। इसके बाद उन्होंने फिर बार बार देखो में खो गए हम कहां, डियर जिंदगी में लव यू जिंदगी और शेरशाह में रांझा जैसे कई सफल गीतों में सुर लगाए और खूब वाहवाही लूटी।बीते जुलाई में जसलीन का रोमांटिक गाना हीरिये रिलीज हुआ था। यह दुलकर का पहला हिंदी गाना था, जिसमें जसलीन उनकी जोड़ीदार बनी थीं। जसलीन ने अरिजीत सिंह के साथ मिलकर यह गाना गाया था।

अब स्पॉटिफाई जैसे प्लेटफॉर्म पर पहले पायदान पर अपनी जगह बनाकर जसलीन ने इतिहास रच दिया है। दुनियाभर के गायकों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।उनकी दिल छू लेने वाली आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।जसलीन फिल्मफेयर सहित कई पुरस्कार और नामांकन पा चुकी हैं।

2022 में वह शेरशाह के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला संगीत निर्देशक बनी थीं। उन्होंने एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स इंडिया 2013 में सर्वश्रेष्ठ इंडी सॉन्ग का पुरस्कार जीता था।

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version