23.09.2023 – रेकोला पी आर एजेंसी के प्रबंध निदेशक लक्ष्मण कुमार वैष्णव द्वारा मुम्बई के मीरा भयंदर में 5 सितम्बर 2016 को स्थापित 2575 दिवसीय ‘श्री बागेश्वर गणपति बप्पा’ का विसर्जन 24 सितम्बर को होगा। इस विसर्जन कार्यक्रम में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल होगी। लक्ष्मण कुमार वैष्णव राजस्थान के जालोर जिले के बासड़ा धनजी गांव के मूल निवासी हैं।
‘गणपति बप्पा’ को स्थापित करते समय ही लक्ष्मण कुमार वैष्णव ने निर्णय लिया था कि वो सात वर्षों के बाद विसर्जन करेंगे। प्राणप्रतिष्ठा के समय गणपति बप्पा का कोई नाम नहीं था लेकिन जब 2020 में लक्ष्मण कुमार वैष्णव बागेश्वरधाम गए और वहाँ बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री जी से मिले और स्वयं महाराजजी ने गणपति स्थापना की बात कही तब से उन्होंने बप्पा का नाम श्री बागेश्वर गणपति रखा।
24 सितम्बर को आयोजित श्री बागेश्वर गणपति बप्पा विसर्जन कार्यक्रम में अभिनेता निर्भय वाधवा, टीटू वर्मा, भरत अजमानी अभिनेत्री कर्णिका सिंह, हॉलीवुड फैशन डिज़ाइनर अंजलि फौगाट, बाल कलाकार माही सोनी, फिल्म निर्माता सोमजी आर शास्त्री, हॉलीवुड बॉलीवुड प्रोडक्शंस के सीईओ शॉन कत्याल, मुंबई से कल्पना वर्मा, नविन वर्मा, शैलू सोनी, चुनीलाल चौधरी, कांतिलाल पुरोहित और जगदीश पुरोहित शामिल होंगे।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
********************************