इंडिया गठबंधन के सहयोगी सपा को झटका, पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल

लखनऊ  ,18 अक्टूबर (एजेंसी)। इंडिया गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी को एक और झटका कांग्रेस ने दिया है। सपा से पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी और पूर्व विधायक गाजीपुर पशुपति नाथ राय ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को दोनों नेताओं को सदस्यता दिलाई। पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय जनपद गाजीपुर के मोहम्दाबाद सीट से विधायक रहे हैं। गयादीन अनुरागी हमीरपुर से विधायक रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगांहों से देख रही है।

पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी ने कहा कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है। सरकार अपराधियों को बचा रही। कांग्रेस ने हमेशा दलितों का सम्मान दिया।

पशुपतिनाथ राय ने कहा कि भाजपा अपनी जनसेवा के विचार को छोड़ चुकी है, अब सिर्फ उद्योगपतियों के लिए भाजपा काम कर रही है। कांग्रेस ही देश की उम्मीद है।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version