भोपाल 25 Jully (एजेंसी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सिंगरौली जिले के बैढ़न से संत श्री रविदास जी की समरसता यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा सिंगरौली के साथ नीमच, धार जिले के मांडव, श्योपुर और बालाघाट से निकाली जाएगी। समरसता यात्रा 12 अगस्त को सागर में सम्पन्न होगी।
यात्रा प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा के दौरान 313 विकास खंडों से मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी और जल संकलित होगा। मंदिर निर्माण के लिए 53 हजार गांव से मिट्टी और 315 नदियों का जल एकत्रित किया जाएगा।
यात्रा के दौरान संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ भी चलेगा। 12 अगस्त को संत रविदास जी के स्मारक निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा।
आठ फरवरी 2023 को स्मारक निर्माण की घोषणा की गयी थी, घोषणा के 185 दिन बाद स्मारक का शिलान्यास किया जाएगा।
**********************