भोपाल 29 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें नमन किया। चौहान ने मुख्यमंत्री निवास स्थित सभाकक्ष में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि उन्होंने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें नमन किया। साथ ही अपनी खेल प्रतिभा से विश्व में भारत की गरिमा बढ़ाने के लिए दिए गए उनके अमूल्य योगदान का स्मरण भी किया।
************************