*उमेश पाल हत्याकांड
मेरठ,07 अपै्रल (एजेंसी)। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के बेटे के फोटो वायरल होने पर राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली एसएसपी से मिले।
उन्होंने एसएसपी को बताया कि उनके बेटे हैदर का फोटो पांच साल पहले का है। जब अतीक का बेटा गौतमबुद्धनगर में पढ़ता था।
उन्होंने कुछ फोटो एसएसपी को दिखाते हुए बताया कि ये फोटो अतीक के बेटे के साथ पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटों के हैं।
राधना के पूर्व प्रधान उमर अली ने एसएसपी को बताया कि सपा विधायक शाहिद मंजूर के दो बेटों की फोटो भी अतीक के बेटे के साथ है। किठौर के 50 से ज्यादा युवकों के फोटो अतीक के बेटे के साथ हैं।
अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्होंने इस बार भाजपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया था, इस वजह से शाहिद मंजूर उनसे रंजिश रखते हैं।
उन्होंने राधना में एक स्कूल की जमीन पर फर्जी बैनामा कराकर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसको लेकर उन पर लगातार फैसले का दबाव बनाया जा है।
इसी रंजिश में उनके बेटे को फंसाने की नीयत से फोटो वायरल कर दिया गया। वहीं, इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि किसी के खिलाफ भी गलत कार्रवाई नहीं होगी।
किठौर से सपा विधायक शाहिद मंजूर का कहना है कि यह जमीन सिंचाई विभाग से उनके पिता ने खरीदी थी। इसमें स्कूल चल रहा है। जांच चल रही है, जो भी होगा जांच में आ जाएगा। बाकी किसी मामले में कुछ नहीं कहना।
बृहस्पतिवार को लिसाड़ी गेट मंजूर नगर जैदी फार्म निवासी अखलाक सैफी एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
उन्होंने कहा कि वे पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में उनसे रंजिश रखने वालों ने सोशल साइट पर अखलाक के नाम के साथ मेरा फोटो वायरल कर दिया।
************************************