भोपाल 11 Sep, (एजेंसी): भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली शान ए भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा बहाल कर दी गयी है।
भोपाल मंडल की ओर से कल देर रात्रि जारी विज्ञप्ति में गाड़ी संख्या 12155/12156 शान ए भोपाल एक्सप्रेस की सेवा बहाल कर दी गयी। इससे पहले कल सुबह इस गाड़ी के 11 सितंबर से रद्दीकरण का निर्णय लिया गया था, जिसे वापस ले लिया गया है। अब यह गाड़ी अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।
****************************