नहीं रहे वरिष्ठ नेता आनंदन, 86 साल की उम्र में हुआ निधन

तिरुवनंतपुर 06 Oct, (एजेंसी): मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता अनंतलवत्तम आनंदन का  निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। आनंदन के परिवार में पत्नी लैला, पुत्र जीवा आनंदन और महेश आनंदन हैं। उनका लंबे समय से तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। वह सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे। वह अटिंगल निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक बने। वह 2008 में पार्टी के राज्य सचिवालय के सदस्य बने। वह सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कॉयर के लिए शीर्ष निकाय के उपाध्यक्ष रहे थे।

आनंदन 1954 में कॉयर श्रमिकों के अधिकारों के लिए एक आंदोलन में शामिल होने के बाद राजनीति में आए थे। इस हड़ताल का नेतृत्व वर्कला के त्रावणकोर कॉयर वर्कर्स यूनियन ने किया था। आनंदन ने रेलवे में टिकट परीक्षक के तौर पर काम किया था। उन्होंने इसे संगठनात्मक कार्यों के लिए छोड़ दिया। आपातकाल के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा। शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version