हनी ट्रैप में फंसा DRDO का वरिष्ठ साइंटिस्ट, PAK महिला जासूस को ब्रह्मोस की रिपोर्ट दिखाने का दावा

पुणे 29 Jully (एजेंसी): रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन का एक साइंटिस्ट पाकिस्तान की एक महिला जासूस के जाल में फंसकर हनी ट्रैप का शिकार हो गया। हनी ट्रैप के शिकार साइंटिस्ट ने उक्त पाकिस्तान महिला जासूस को देश की खतरनाक ब्रह्मोस मिसाइल परियोजना पर खुफिया रिपोर्ट दिखाने का वादा किया था।

इसका खुलासा महाराष्ट्र के आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) की जांच में हुआ है। ATS ने जांच में बताया कि वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर ने व्हाट्सएप चैट में कहा था कि ब्रह्मोस मिसाइल की बहुत खुफिया रिपोर्ट वह एक पाकिस्तानी महिला जासूस को दिखाएंगे। पाकिस्तानी महिला जासूस ने वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर से निजी मुलाकात के दौरान खुद को जारा दासगुप्ता के तौर पर पेश किया था।

बता दें कि हनी ट्रैप के संदिग्ध मामले में डीआरडीओ के अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (इंजीनियर्स) या (DRDO R&D-E) प्रयोगशाला के प्रमुख प्रदीप कुरुलकर को तीन मई को एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान की महिला जासूस के साथ संपर्क रखने पर गिरफ्तार किया था। पाकिस्तानी महिला जासूस भी इस मामले में वांछित आरोपी है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version