सुरक्षा बलों ने सोपोर में सड़क किनारे लगाए गए आईईडी का पता लगाया

श्रीनगर,13 दिसंबर (एजेंसी)। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक सड़क के किनारे लगाए गए आईईडी का मंगलवार को पता लगाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सोपोर के तुलीबल में सुरक्षा बलों के एक दस्ते (रोड ओपनिंग पार्टी) ने आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी का सुबह पता लगाया।

आतंकवाद प्रभावित इलाकों से बलों के गुजरने के दौरान मार्ग की सुरक्षा संबंधी जांच का काम ‘रोड ओपनिंग पार्टी करती है।

अधिकारियों ने कहा कि आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version