नूंह में धारा 144: हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े, CM बोले- इजाजत नहीं, मंदिर में कर सकेंगे जलाभिषेक

नूंह 27 Aug. (एजेंसी): हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर हिंदू संगठन और प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन आमने-सामने है। सरकार ने किसी भी हाल में ब्रजमंडल यात्रा निकालने की मंजूरी नहीं दी है। वहीं, दूसरी ओर हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किए हैं। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

वहीं, यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी बयान सामने आ गया है। सीएम ने कहा कि ब्रज मंडल यात्रा की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि सावन का महीना है, सभी लोगों की श्रद्धा है, इसलिए मंदिरों में जलाभिषेक करने की अनुमति रहेगी। सीएम ने कहा कि लोग घरों के आसपास स्थित मंदिरों में जलाभिषेक कर सकेंगे। सीएम ने कहा पिछले दिनों नूहं में जो घटनाक्रम हुआ है। इसके चलते कानून व्यवस्था के लिहाज से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है।

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि पिछले दिनों नूंह में जो घटनाक्रम हुआ है, इसके चलते कानून व्यवस्था के लिहाज से यात्रा की अनुमति नहीं दी है। मंदिर के आसपास हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज की कड़ी सुरक्षा के बीच जलाभिषेक करने की अनुमति रहेगी।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version