तालाब क्षतिग्रस्त मामले में एसडीओ और उपयंत्री निलंबित, ईई को नोटिस

दमोह 27 Jully, (एजेंसी): मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत 30 वर्ष पुराने पौड़ी तालाब के क्षतिग्रस्त हो जाने के मामले में सागर संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ एल के द्विवेदी और उपयंत्री डी के असाटी को निलंबित कर दिया है। वही कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल को नोटिस दिया गया है।

इस मामले की जांच करने के लिए कल जल संसाधन विभाग भोपाल ईएनसी कार्यालय से टीम भी आयी थी। हालांकि टीम दोपहर में लौट गयी है।

संभागायुक्त श्री रावत ने बताया कि अभी केवल प्राथमिक जांच के आधार पर कार्रवाई हुई है। इस मामले में एसडीओ एल के द्विवेदी पहले यहीं पर सब इंजीनियर थे, उसके बाद में एसडीओ बने। दो वर्ष से पदस्थ हैं। इन्होंने जलाशय का जायजा नहीं लिया। कार्यपालन यंत्री तक कोई रिपोर्ट भी नहीं भिजवाई।

जबकि निरंतर शिकायतें मिल रही थीं। जिस दिन लीकेज था, उस दिन शिकायत अधिकारी तक पहुंचाई गई, मगर इसके बाद भी देरी से मौके पर पहुंचे। इससे पहले कई बार निरीक्षण किया, लेकिन जलाशय की स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत नहीं कराया।

वहीं, उपयंत्री डी के असाटी भी दो वर्ष से यहाँ पदस्थ है। इनके अधिकार क्षेत्र में जलाशय था। इन्हें समय-समय पर निरीक्षण करना था, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती। ताजा स्थिति को लेकर अधिकारियों को अवगत नहीं कराया। ग्रामीणों की शिकायतों को नजर अंदाज किया।

यह फौरी तौर पर मरम्मत करा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं कराया। जबकि इनके हाथ में मरम्मत का बजट होता है। इन्हीं सब कारणों के चलते इन दोनों अधिकारियों को कमिश्नर द्वारा निलंबित किया गया है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version