बारातियों से भरी स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

गिरिडीह 18 Nov, (एजेंसी): झारखंड के गिरिडीह जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा मुफस्सिल थाना और भरकट्टा आप के सीमा पर हुआ। इसमें चालक समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार होकर सभी लोग बारात गए हुए थे। वापस आते समय भरकट्टा ओपी के लुकैया गांव में स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version