गैसलाइट के बाद सारा अली खान के हाथ लगा एक और प्रोजेक्ट

19.03.2023 (एजेंसी)  –  बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी काफी चर्चा में रहती हैं। जल्द ही सारा अली खान एक्टर विक्रांत मैसी और एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह के साथ गैसलाइट में नजर आने वाली हैं।

उनकी यह मूवी 31 मार्च को रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। लेकिन गैसलाइट की रिलीज से पहले ही सारा अली खान के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। दरअसल, सारा अली खान जल्द ही गुंजन सक्सेना के डायरेक्टर शरण शर्मा की अपकमिंग मूवी में नजर आ सकती हैं।

सारा अली खान की अपकमिंग मूवी से जुड़ी जानकारी उनसे जुड़े सूत्रों ने दी है। बताया जा रहा है कि शरण शर्मा की इस अपकमिंग मूवी की स्क्रिप्ट काफी अलग हटकर है, जिसके लिए सारा अली खान को परफेक्ट माना गया है।

इस बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा, मूवी की स्क्रिप्ट काफी हटकर है और शरण को लगता है कि सारा इस हिस्से के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगी।

फिल्म को लेकर फॉर्मैलिटी भी सारी पूरी कर ली गई है और माना जा रहा है कि इसकी शूटिंग भी जल्द ही शुरू हो सकती है। हालांकि अभी तक सारा अलीखान की इस मूवी का नाम सामने नहीं आया है।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version