दुनियाभर में 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी सालार, फिल्म के दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड

02.01.2024 (एजेंसी)  –  प्रभास की फिल्म सालार शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।22 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड बनाए हैं और यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है।सालार का देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में डंका बज रहा है।

अब सालार ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।निर्माताओं ने सालार के आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म के 600 करोड़ी बनने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म दुनियाभर में 625 करोड़ रुपये कमा चुकी है।निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, मुझे माफ करना खानसार।

अजेय, सालार ने दुनियाभर में 625 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।भारतीय बॉक्स ऑफिस इस फिल्म ने 344.67 करोड़ रुपये कमाए हैं।बता दें कि सालार के 600 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के साथ ही प्रभास पहले ऐसे साउथ एक्टर बन गए हैं जिनकी 3 फिल्मों ने 600 करोड़ से ज्यादा कमाई की है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर बाहुबली है जिसने दुनियाभर में 650 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 है, जिसने 1788 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया था.

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version