रुपया दो पैसे टूटा

मुंबई 21 मार्च (एजेंसी)। शेयर बाजार में गिरावट से विदेशी मुद्रा प्रवाह में कमी आने के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे टूटकर 82.61 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। रुपया पिछले सत्र में 82.59 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

रुपया आज 11 पैसे की मजबूती के साथ 82.48 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।

सत्र के शुरूआत में ही यह 82.45 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन डॉलर की मांग आने के दबाव में यह 82.70 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूटा।

अंत में यह पिछले दिवस के 82.59 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में दो पैसे टूटकर 82.61 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

**********************

 

Leave a Reply

Exit mobile version