बिहार में आंखों पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे राजद विधायक

वामपंथी दलों के विधायकों ने भी किया प्रदर्शन

पटना,27 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भी विपक्षी सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। इस बीच, राजद के विधायक मुकेश रौशन आंख पर काली पट्टी बांधकर आए और पोस्टर पर बने कार्टून के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया।

राजद विधायक मुकेश रौशन आंख पर काली पट्टी लगाकर सदन पहुंचे। साथ ही उन्होंने अपने हाथों में कई तख्ती ले रखी थी। इन तख्तियों पर लिखा है, मैं सुशासन बाबू हूं, मैं अंधा हो गया हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है।

एक अन्य तख्ती पर लिखा गया है, शराब नहीं किताब दो, मदिरालय नहीं पुस्तकालय दो।

दोनों तख्ती पर मुख्यमंत्री नीतीश का कार्टून भी बनाया गया है। राजद विधायक ने कहा कि बिहार में कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिहार में अफसरशाही का बोलबाला है। हर ओर लूट-खसोट जारी है और सुशासन बाबू चुप्पी साधे हुए हैं।

राजद विधायक ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है। सुशासन को कुछ नहीं दिख रहा है। अस्पताल का बुरा हाल है। स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है।

इधर, वामपंथी दलों के विधायकों ने भी विधानसभा के बाहर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। ये लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने पेंशन राशि केरल की तर्ज पर करने की मांग की।

इधर, राजद के विधायक के आंख पर पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचने पर भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि राजद के विधायकों को कुछ नहीं दिख रहा है। उप चुनाव में सभी सीटें हार गए, लेकिन इन्हें नहीं दिख रहा। जनता इन्हें नकार रही है, वह भी इन्हें नहीं दिख रहा है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी विपक्षी विधायकों ने आरक्षण का दायरा बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया था।

****************************

Read this also :-

दुलकर सलमान की लकी भास्कर 28 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

कार्तिक आर्यन की फिल्म वल्र्डवाइड 400 करोड़ी क्लब में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version