महाराष्ट्र 30 Aug. (एजेंसी): पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ स्थित पूर्णानगर इलाके में बुधवार सुुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक दुकान में भीषण आग गई। आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आग आज सुबह करीब 5 बजे एक आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित एक बिजली की दुकान में लगी थी, जिसने देखते ही देखते इमारत के कई तल को अपनी चपेट में ले लिया।
दुकान से उठती आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देख आसपास के लोगों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। वहीं, पुलिस और बचाव दलों ने भी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
*****************************