11 बिल्डरों पर रेरा ने लगाया 1.77 करोड़ का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा 31 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने अपनी 112 वीं बैठक में आदेश का पालन नहीं करने पर 11 बिल्डरों पर 1.77 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई से पहले बिल्डर को कई बार चेतावनी दी गई थी। सभी बिल्डर को 1 माह के अंदर जुर्माने की राशि जमा करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही 15 दिन के अंदर आदेशों का पालन कर यूपी रेरा को रिपोर्ट देने को कहा गया है।

यूपी रेरा की 112वी बैठक में लंबित आदेशों के पालन की समीक्षा की गई। आदेशों का पालन ना करने वाले 11 बिल्डरों पर कार्रवाई की गई। इन सभी पर 1.77 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। सबसे अधिक रुद्रा बिल्डवेल होम्स पर 49.26 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। दूसरे नंबर पर सिक्का इंफ्रास्ट्रक्च र पर 29.88 लाख का जुर्माना लगाया गया। रेरा अधिकारियों के मुताबिक बिल्डरों को 1 महीने के अंदर यह धनराशि जमा करानी होगी। ऐसा नहीं करने पर आरसी जारी की जाएगी। वही 15 दिन के अंदर लंबित आदेशों के पालन की रिपोर्ट देनी होगी। यूपी रेरा में करीब 47 हजार से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं। जिनमें से 42 शिकायतों का निस्तारण हो चुका है, लेकिन निस्तारण का लाभ खरीदारों को नहीं मिल रहा है।

इन बिल्डरों पर लगाया जुर्माना

रुद्रा बिल्डवेल होम्स 49.26 लाख, सिक्का इंफ्रास्ट्रक्च र 29.88 लाख, एसआरबी प्रमोटर्स 22.10 लाख, मिस्ट डायरेक्ट सेल 20.30 लाख, वैल्यूएंट इंफ्राडेवलपर्स 12.98 लाख, महागुन इंडिया 10.61 लाख, गार्डेनिया इंडिया 6.85 लाख, लाजिक्स बिल्डवेल 6.65 लाख, रुद्रा बिल्डवेल प्रोजेक्ट्स 6.09 लाख, गौरसंस इंफ्रास्टक्च र 6.12 लाख, एसडीएस इंफ्राकॉम और एनआरआई टाउनशिप 4.51 लाख।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version