*हर बूथों पर केन्द्रीय बल के 4 जवान होंगे तैनात*
कोलकाता 09 जुलाई ,(एजेंसी)। तमाम आरोप प्रत्यारोपों के बीच एक बार फिर राज्य के तमाम जिलों के काफी बूथों पर फिर से मतदान होंगे। हर बूथों पर केंद्रीय बलों के चार जवान होंगे। फिर से उक्त दोबारा मतदान की बात आज खुद राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने कही। लेकिन खास बात है कि जिन जगहों या बूथों पर आज यानी सोमवार को पुनर्मतदान होगा वहां केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राज्य के तमाम बूथों पर सोमवार को दोबारा चुनाव होंगे।
केंद्रीय बलों की तैनाती कर मतदान कराया जायेगा। चुनाव आयोग ने आज पुनर्मतदान के लिए सूची प्रकाशित की है। उक्त सूची के अनुसार पूर्व मेदिनीपुर के 31 बूथों, दक्षिण चौबीस परगना के 36 बूथों पर दोबारा चुनाव का आदेश दिया गया है। पूर्व मेदिनीपुर के जिन बूथों पर दोबारा वोटिंग होगी, उनमें नंदीग्राम के भी दो बूथ हैं इसके अलावा उत्तर दिनाजपुर में 39 बूथों, पश्चिम मेदिनीपुर में 10 बूथों और हावड़ा में 8 बूथों पर दोबारा मतदान होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार को राज्य में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें से सबसे ज्यादा वोट पूर्व मेदिनीपुर में मिले हैं। वहां वोटिंग दर 84.79 फीसदी है। राज्य में पंचायत चुनाव के लिए किसी भी मतदान केंद्र पर केंद्रीय बल नजर नहीं आये। बीएसएफ के डीआइजी ने केंद्रीय बलों का उपयोग करने की आयोग की इच्छा पर भी सवाल उठाया। इसके बाद विपक्ष ने दावा किया कि दोबारा चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की घटना आंख में धूल झोंकने की कोशिश है।
********************************