बारिश के कारण पुराने नाले का आरसीसी स्ट्रक्चर धंसा, नाले में समाई दो कारें

उदयपुर ,19 सितंबर (एजेंसी)। शहर में बारिश के बीच अशोक नगर मुख्य सड़क के किनारे नाले की सीसी धंसने के बाद खड़ी दो कारें भी अंदर उतर गई। गनीमत रही कि उस समय वहां पर कोई नहीं था, इसलिए हादसा टल गया। जहां नाला धंसा, वहां लोगों की आवाजाही आमतौर पर बनी रहती है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह 8 बजे की है। जैन समाज के उदासीन आश्रम मंदिर में दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण का पहला दिन होने से बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे थे। अशोक नगर मैन रोड पर मंदिर के बाहर से लेकर वहां बनी दुकानों के आगे गाडिय़ां लगाकर लोग मंदिर में सेवा पूजा करने गए थे। इसी बीच अचानक नाले का आरसीसी का स्ट्रक्चर धंस गया, जिसके उपर कारें खड़ी थीं।

घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। नाले में गिरी दोनों कारें मंदिर में सेवा पूजा कर रहे दो श्रावकों की थीं। सूचना मिलने पर नगर निगम के महापौर जीएस टांक मौके पर पहुंचे, जिनका मकान इसी मार्ग पर लगभग एक किलोमीटर आगे है। जो स्वयं इसी वार्ड के पार्षद भी हैं। लोगों से उन्होंने घटना की जानकारी मांगी। दोनों कारों को क्रेन के जरिए बाहर निकलवाए जाने के बाद उन्होंने जहां नाला धंसा, वहां सुरक्षा की दृष्टि से बांस का घेरा बनवा दिया

मरम्मत के लिए कई बार कहा, सुनता कोई नहीं।

क्षेत्रीय व्यापारियों का कहना है कि बरसों पुराना यह नाला है, जिसकी रिपेयरिंग करने की बात हर बार की जाती है लेकिन काम कभी नहीं हुआ। नगर निगम के चुनाव हुए थे तब भी यह वायदा किया गया था लेकिन सालों गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह तो अच्छा रहा कि आज जब घटना हुई, तब दुकानें बंद थीं। यदि दिन में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि अब घटना के बाद बांस लगाकर चले गए और जल्दी इसकी सुध नहीं लेंगे तो परेशानियां हो जाएगी, त्योहारी सीजन भी शुरू हो चुका है।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version