रंजीत महतो ने  बेंगनरीया पंचायत उपाध्यक्ष सोमलाल बास्की के पिताजी के श्राद्धकर्म दशकर्म में पहूंचकर दी श्रद्धांजलि

धनबाद,18.03.2025  : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के टुंडी विधानसभा अंतर्गत बेंगनरीया पंचायत कमलाशिंघा निवासी जेएलकेएम पार्टी के पंचायत उपाध्यक्ष सोमलाल बास्की के पिताजी स्व नयन बास्की के दशकर्म श्राद्धकर्म में झारखंडी भाषा ख़तियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा धनबाद जिला टीम के जिला कोषाध्यक्ष पप्पु पहाड़ी महतो धनबाद जिला मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार महतो और टीम के द्वारा सोमलाल बास्की के बेंगनरीया पंचायत के कमलाशिंघा गांव पहूंचकर सोमलाल बास्की के पिताजी को श्रृद्धांजलि अर्पित किया.

उनके परिजनों को इस दुखद घड़ी में हरसंभव मदद का आश्वासन देकर ढ़ाढस बंधाया मौके पर उपस्थित झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार महतो ने कहा कि जेएलकेएम पार्टी एक ऐसा क्रांतिकारी पार्टी है जो विकट परिस्थितियों में पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओं गांव समाज के सबसे सुदूरवर्ती अत्यंत ग़रीब पीड़ितों के मदद के लिए चौबिसों घंटे सुख दुःख में साथ देते हैं.

झारखंडी भाषा ख़तियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रतिनिधि टीम में शामिल धनबाद जिला कोषाध्यक्ष पप्पु पहाड़ी महतो धनबाद जिला मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार महतो बरवाअड्डा ज़ोंन उपाध्यक्ष हिरालाल महतो मांझी हड़ाम हरिलाल सोरेन टुंडी प्रखंड महामंत्री दीपक महतो टुंडी प्रखंड कोषाध्यक्ष गणेश महतो प्रखंड अध्यक्ष मनोज महतो बेंगनरीया पंचायत अध्यक्ष नरेश महतो बेंगनरीया पंचायत के सक्रिय सदस्य अशोक महतो धनंजय महतो जितेन्द्र बास्की आदि की उपस्थिति हुई.

उक्त जानकारी  रंजीत कुमार महतो ने दी

***************************

 

Exit mobile version