राजीव प्रताप रूडी के नामांकन में राजनाथ सिंह पहुंचे

पटना , 02 मई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने सारण से अपना नॉमिनेशन किया। रूडी के नामांकन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री   राजनाथ सिंह, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।। नामांकन के बाद राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा हुई।
राजनाथ सिंह ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी ने अपने क्षेत्र में जमकर सेवा की है। उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी अपने क्षेत्र में ज्यादा काम करते हैं। राजीव प्रताप रूडी को सबका भरपूर समर्थन मिलना चाहिए। यही नहीं जहाँ भी एनडीए के प्रत्याशी हैं वहां उनको समर्थ दीजिये। उन्होंने कहा कि रूडी सिर्फ सांसद नहीं एक बड़ी हस्ती भी हैं। इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए अब तक आपने जिताया है तो फिर मौक़ा दीजिये।
राजनाथ सिंह ने कहा कि राजीव प्रताप रुडी एक सफल नेता के साथ-साथ सफल पायलट भी है इसी वजह से हम लोगों को लगता है कि सारण की जनता भी जानती है कि रुडी जिस तरह से लोकसभा में देश की विकाश की बात संसद में रखते है, इस तरह सारण की समस्याओं को लेकर संसद में सही रूप से अपनी बात को रखते हैं और छपरा सहित देश के सभी बुद्धिजीवी लोग यह जानते हैं कि राजीव प्रताप रूढ़ी एक सफल वक्ता के साथ-साथ बहुत ही विद्वान व्यक्ति है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि छपरा को राजीव प्रताप रूढ़ी से बढ़िया नेता और कोई नहीं मिल सकता है क्योंकि इनका पुराना काम करने का जो तरीका है उसे देखकर लगता है कि सारण को इसे बढ़िया प्रतिनिधि और कोई नहीं मिल सकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की बयार बह रही है।राजीव प्रताप रूडी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ वो समाहरणालय पहुंचे। नामांकन के लिए निकलने से पहले उन्होंने अपने घर में पूजा की। इसके बाद रोड शो हुआ। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि 370 से आगे और 400 पार के लक्ष्य के साथ आमजन के आशीर्वाद से नामांकन किया है। राजीव प्रताप रूडी सारण से दो बार सांसद रहे हैं और तीसरी बार चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी हैट्रिक पारी होगी।
*******************************

Leave a Reply

Exit mobile version