जल संसाधन स्थायी समिति के अध्यक्ष बने राजीव प्रताप रुडी

नई दिल्ली,  27 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । नमामि गंगे समेत केन्द्र प्रायोजित सिंचाई की विभिन्न योजनाओं को अब जनहित के कार्यरूप में परिणत करेंगे सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद  राजीव प्रताप रुडी। लोकसभा और राज्यसभा के 31 सांसदों वाली संसदीय स्थायी समिति ‘जल संसाधन समिति’ के नये अध्यक्ष बने है राजीव प्रताप रुडी। राजीव प्रताप रुडी ने संसदीय सौंध स्थित समिति के कार्यालय में अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभाला।

कार्यभार संभालने से पूर्व, कार्यालय में विभाग के अपर सचिव  सुमन अरोड़ा और निदेशक  अजय सुद ने पुष्प गुच्छ देकर श्री रुडी का स्वागत किया। राजीव प्रताप रुडी पहलीबार उर्जा समिति के अध्यक्ष बने थे। इसके पहले भी सांसद वर्ष 2018 में जल संसाधन समिति की अध्यक्षता कर चुके है।  रुडी पहली बार ऊर्जा समिति के अध्यक्ष बने थे।

अब अपने संसदीय जीवन की छठी पारी में दूसरी बार जल संसाधन स्थायी समिति के अध्यक्ष बने है। विदित हो कि जल संसाधन समिति संसद की स्थायी समितियों में से एक है जिसके अन्तर्गत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प के कार्य है।

रुडी ने अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के पश्चात विभाग के सचिव व निदेशक के साथ बजट पर विमर्श किया।  रुडी ने बताया कि संबंधित मंत्रालय को मार्गदर्शन प्रदान करना समिति का मूल कार्य है। मालूम हो कि समिति विभिन्न अनुदान मांगो पर विचार करने के साथ ही उस पर रिपोर्ट बनाती है।

साथ ही समिति उन बिलों की भी जांच करती है जिनमें समिति को संदर्भित किया जाता है। समिति के अंतर्गत  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं आती है जिनका कार्यान्वयन और भविष्य की योजनाओं की प्लानिंग भी इसके द्वारा किया जाता है।

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 7 हजार करोड़ की योजना का कार्यान्वयन सारण क्षेत्र में चल रहा है। इससे न केवल किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी बल्कि नमामि गंगे योजना के तहत जल निकासी की योजना और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के राहत और बचाव कार्यों में मदद मिलेगी।

************************

Read this also :-

भूल भलैया 3 से नया पोस्टर जारी, मंजूलिका की आई पहली झलक

देवरा की ताबड़तोड़ हो रही एडवांस बुकिंग

Leave a Reply

Exit mobile version