राजस्थान कांग्रेस : रंधावा अगले सप्ताह हाईकमान को सौंपेंगे फीडबैक रिपोर्ट

जयपुर 31 दिसंबर,(एजेंसी)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जयपुर में दो दिन तक लिए गए फीडबैक को लेकर अपनी रिपोर्ट अगले सप्ताह पार्टी हाईकमान को सौपेंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस संगठन और सरकार में अहम बदलाव किए जा सकते हैं।

रंधावा ने बताया कि दो दिन के दौरान उन्होंने मंत्रियों, विधायकों, हारे हुए विधायकों, पिछले लोकसभा, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। राजस्थान में सरकार कैसे रिपीट हो, इस पर उनके विचार और सुझाव नोट किए हैं। इन सुझावों का अध्ययन करके जल्दी ही रिपोर्ट तैयार करके पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को सौंपेंगे।
पहले ब्लॉक स्तर पर होगी नियुक्तियां

रंधावा ने कहा कि जहां तक संगठनात्मक और राजनीतिक नियुक्तियों की बात है तो पहले ब्लॉक स्तर पर, फिर जिला और उसके बाद राज्य स्तर पर संगठनात्मक नियुक्तियां जनवरी में ही कर दी जाएंगी। जबकि राजनीतिक नियु्क्तियों को लेकर वे कुछ नहीं कह सकते। क्योंकि यह सरकार का काम है। एक सवाल के जवाब में रंधावा ने बताया कि विधायकों द्वारा इस्तीफे वापस लिए जाने की उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन, पार्टी में अनुशासन तो बनाना ही होगा। सभी को इसका पालन भी करना होगा।

सरकार ने अच्छे काम किए, प्रचार की जरूरत

जयपुर में दो दिन तक लिए गए फीडबैक के बारे में पूछे जाने पर रंधावा ने बताया कि राज्य की गहलोत सरकार ने काम तो अच्छे किए हैं। लेकिन, उनका ठीक से प्रचार नहीं होने के कारण अच्छा परसेप्शन नहीं बन पाया। उन्होंने कहा कि सरकार के कामों का सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया समेत सभी प्लेटफार्म पर एग्रेसिव प्रचार किए जाने की जरूरत है। जैसे आम आदमी पार्टी और भाजपा अपने कामों का एग्रेसिव प्रचार कर रहे हैं।

केवल जिताऊपन ही हो टिकट का आधार

राजस्थान में कुछ मंत्रियों और विधायकों के टिकट काटे जाने के सवाल पर रंधावा ने कहा कि सभी मंत्री और विधायकों के क्षेत्रों में सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे में जो भी जीतने की स्थिति में है, उसे टिकट मिलना चाहिए। टिकट वितरण का आधार भी केवल यही होना चाहिए ना कि नेताओं के चहेते और चेहरे देखकर टिकट दिए जाने चाहिए। वैसे अभी चुनाव होने में काफी समय बाकी है।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version