कोरोमंडल और हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

नई दिल्ली , 03 जून (एजेंसी)। कोरोमंडल एक्सप्रेस और सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल हावड़ा एक्सप्रेस दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में बहनागा बाजार के पास पटरी से उतर जाने की वजह से लगभग 233 लोगों की मृत्यु हो गई और लगभग 900 लोग घायल हुए जिन का इलाज नजदीक के अस्पताल में किया जा रहा है। रेल मंत्री अश्वनी वैभव ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया और एनडीआरएफ और रेलवे के बचाव दल को आदेश दिया कि जल्द से जल्द राहत कार्य यह जाए और घायलों को उचित उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जाए।

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली आया और घायलों की उचित इलाज के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य कर्मियों को आदेश दिया कि कोई भी कोताही न बरती जाए और सभी को उचित इलाज जल्द से जल्द किया जाए। अश्वनी वैभव ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी पूरी जांच के लिए कमेटी बना दी गई है की घटना किसकी लापरवाही से हुई है लेकिन सबसे पहले अभी जितने भी घायल लोग हैं उनका उचित इलाज जरूरी है इसलिए एनडीआरएफ की टीम और रेलवे बचाव दल के कर्मी मिलकर घायल लोगों की मदद कर रहे हैं।

कल देर रात ट्रेन संख्या 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस (हावड़ा-चेन्नई)  बहनागा बाजार स्टेशन के पास पटरी से उतर गई, ट्रेन नंबर 12864 एसएमवीबी-एचडब्ल्यूएच सुपर फास्ट एक्सप्रेस (सर एम. विश्वेश्वरैय्या टर्मिनल हावड़ा) भी बहनागा बाजार स्टेशन पर पटरी से उतर गई। बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन खड़गपुर-पुरी लाइन पर रेलवे का एक स्टेशन है जो, उड़ीसा के बालासोर ज़िले में दक्षिण-पूर्व रेलवे क्षेत्र के खड़गपुर रेलवे डिविजन के तहत हावड़ा चेन्नई मुख्यलाइन का हिस्सा है।

दुर्घटना के तुरंत बाद सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन (एसपीएआरएमई) दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) को खड़गपुर, बालासोर और संतरागाछी से बुलाया गया।बचाव और राहत कार्यों में समन्वय के लिए रेलवे अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गए हैं। रेलवे का पूरा ध्यान यात्रियों को बचाने और हताहतों की संख्या को कम करने पर है। युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम, मेडिकल टीम, एंबुलेंस आदि दुर्घटना स्थल पर पहुँच गए हैं।दुर्घटना में फंसे यात्रियों की जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हेल्पलाइन नम्बर इस प्रकार हैं-

 हावड़ा हेल्पलाइन नंबर- 033-26382217

 खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर- 8972073925 & 9332392339

 बालासोर हेल्पलाइन नंबर- 8249591559 & 7978418322

शालीमार हेल्पलाइन नंबर-: 9903370746

 संतरागाछी जंक्शन हेल्पलाइन नंबर-: 8109289460, 8340649469

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version