गुवाहाटी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं निकाल सकेंगे राहुल गांधी, CM ने नहीं दी अनुमति

गुवाहाटी 12 Jan, (एजेंसी): असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को राजधानी गुवाहाटी के भीतर अनुमति नहीं दी जाएगी। सरमा ने दिसपुर के जनता भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि श्री राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान असम में स्कूलों या शैक्षणिक मैदानों की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में खानापारा से जालुकबारी तक की सड़क पर कई नर्सिंग होम के कारण अत्यधिक यातायात रहता है, जिससे बार-बार एम्बुलेंस की आवाजाही होती है। इसलिए राहुल गांधी की न्याय यात्रा को इस मार्ग पर अनुमति नहीं दी जाएगी।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version