श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा

*प्रियंका गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद*

श्रीनगर,29 जनवरी (एजेंसी)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अंतिम पड़ाव पर श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर रविवार को तिरंगा फहराया। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी गाया गया। राहुल गांधी के श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम के दौरान लाल चौक को सील कर दिया गया था और आम जनता की आवाजाही रोक दी गयी थी। राहुल गांधी के साथ इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। कल यात्रा का औपचारिक समापन होगा।

इससे पहले, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा रविवार को अपने अंतिम दिन श्रीनगर के पंथाचौक से आगे बढ़ी। सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी ने अपनी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पूर्वाह्न पौने 11 बजे पदयात्रा शुरू की। इस दौरान, राष्ट्रीय ध्वज और कांग्रेस का झंडा थामे कांग्रेस के हजारों समर्थक भी राहुल और प्रियंका के साथ चलते हुए नजर आए।

‘भारत जोड़ो यात्रा 7 किलोमीटर की दूरी तय कर श्रीनगर के सोनवार इलाके में पहुंची, जहां कुछ देर के विश्राम के बाद राहुल गांधी और प्रियंका लाल चौक सिटी सेंटर रवाना हुए। वहां राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया। लाल चौक के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा शहर के बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क की तरफ बढ़ी, जहां 4,080 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का कल समापन हो जाएगा।

यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है। सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर में एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा आयोजित की जाएगी। इस जनसभा के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version