प्रॉपर्टी डीलर के सिर पर मारी गोली,फिर चाकू से किया हमला

*LIVE मर्डर  होटल के कैमरे में कैद

पुणे 17 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : पुणे महाराष्ट्र में एक रेस्तरां में अज्ञात बदमाशों ने 32 साल के एक व्यक्ति को पहले करीब से गोली मारी और फिर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

यह जघन्य हत्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित अविनाश धनवे को इंदापुर में पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल जगदंबा के अंदर तीन लोगों के साथ बैठे देखा गया था।जैसे ही चारों बातचीत करते हैं.

दो अज्ञात व्यक्ति भोजनालय में आते हैं और एक को बैग से बंदूक निकालते हुए देखा जाता है।

इसके बाद वह आदमी धान्वे के सिर पर गोली मार देता है और वह फर्श पर गिर जाता है, और उसके दोस्त गोलीबारी के बाद भाग जाते हैं। पांच से छह लोग एक कार में आए और उन्हें रेस्तरां की ओर भागते देखा गया.

भागने से पहले धनवे पर चाकू से हमला किया। हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

************************

Read this also :-

अरब सागर में Indian Navy ने पेश की बहादुरी की मिसाल

Lok Sabha Elections 2024: बुजुर्ग व दिव्यांग कर सकेंगे घर से वोट

Leave a Reply

Exit mobile version