जूनियर एनटीआर के साथ काम करेंगी प्रियंका चोपड़ा

10.06.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दक्षिण भारतीय स्टार जूनियर एनटीआर के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी कामयाबी का परचम लहराया है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड की वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आई थीं। चर्चा है कि प्रियंका चोपड़ा निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाली है।

यह फिल्म इंडिया-पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड होने वाली है।बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर से भी बात की गई थी लेकिन बात नहीं बनी। यदि सबकुछ सही रहा तो प्रियंका, जूनियर एनटीआर के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। जूनियर एनटीआर इस फिल्म के अलावा देवरा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा’ में उनके साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी नजर आने वाली है।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version