प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडन से करवाया नीतीश कुमार का परिचय, पीएम ने खुद शेयर की तस्वीरें

नई दिल्ली ,10 सितंबर (एजेंसी)। जी20 समिट के पहले दिन यानी बीती शाम को डिनर पर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी का आमना-सामना हुआ। इस दौरान पीएम मोदी खुद नीतीश कुमार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास ले गए और उनका परिचय कराया। नीतीश कुमार और जो बाइडेन के परिचय के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे।

बता दें कि बीती शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विदेशी मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया था। डिनर के लिए भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों समेत राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया था। इन्विटेशन के बाद नीतीश कुमार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित डिनर में पहुंचे।

कहा जा रहा है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डिनर में इसलिए शामिल नहीं हुए, क्योंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को न्योता नहीं दिया गया था। कांग्रेस शासित राज्यों में एकमात्र हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डिनर में पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से डिनर की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। एक तस्वीर में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन का परिचय कराते दिख रहे हैं। इस पोस्ट की अन्य तस्वीरों में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो दिख रहे हैं।

बता दें कि जी20 समिट के दूसरे दिन यानी रविवार को पीएम मोदी ने राजघाट पर विदेशी मेहमानों की आगवानी की। अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तक ने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वाले अन्य नेताओं में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटेरस, ढ्ढरूस्न चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, सिंगापुर के पीएम ली सेन लूंग शामिल रहे।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version